Anushka and Virat contributed so many millions to cope with the Corona virus
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का एलान किया था।साथ ही उन्होंने देशवासियों से पीएम केयर्स फंड में सहायता की अपील की थी।जिसके बाद देशभर से सभी क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां आगे आईं और अपना-अपना योगदान दिया। इसी कड़ी में देश के पावरफुल कहे जाने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने राहत कोष में दान किया।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, 'मैं और विराट पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष को अपना समर्थन दे रहे हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। इस योगदान के पीछे हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है उनका दर्द कुछ हद तक कम हो।' हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कितनी राशि दी है लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है।
वेबसाइट आउटलुक इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, अनुष्का और विराट के एक करीबी (जो कि इंडस्ट्री से ही है) ने बताया कि दोनों ने तीन करोड़ दान दिए हैं। ये राशि पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए है।


0 Comments